मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 13, 2025 7:20 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले के जाखधार में आगामी 15 अप्रैल को प्रसिद्ध ज़ाख मेला का आयोजन किया जाएगा

रुद्रप्रयाग जिले के जाखधार में आगामी 15 अप्रैल को प्रसिद्ध ज़ाख मेला का आयोजन किया जाएगा। हक हकूकधारी, गांव के लोग पौराणिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए आवंटित कार्यों को गति दे रहे हैं। इस मेले की तैयारियां इन दिनों अंतिम चरण में हैं। केदारघाटी अपनी विशिष्ट संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के लिए विख्यात है।

प्रतिवर्ष बैशाखी पर्व यानी आज 14 अप्रैल को रात्रि को पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद अग्निकुंड में रखी लकड़ियों पर अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएगी। 15 अप्रैल को मेले के दिन जाखराजा कोठेडा और देवशाल होते हुए ढोल नगाडों के साथ जाखधार पहुंचेंगे और दहकते अंगारों के बीच नृत्य कर भक्तों को आशीर्वाद देंगे।

देवशाल गांव के विद्वान आचार्य हर्षवर्धन देवशाली और बुद्धिजीवी दिनेश शास्त्री बताते हैं, कि ज़ाख मेले के लिए अग्निकुंड तैयार करने के लिए स्थानीय ग्रामीण लकड़ी एकत्रित करने में जुट गए हैं। नारायणकोटी, कोठेडा, नाला, देवशाल, सेमी, भैंसारी, सांकरी, देवर, रुद्रपुर, गड़तरा, क्यूडी, बणसू, खुमेरा समेत 14 गांवों के सहयोग से प्रतिवर्ष जाख मेले का आयोजन किया जाता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला