क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुलाबराय मैदान में आज से 15 फरवरी तक तीन दिवसीय पासपोर्ट बनाने व नवीनीकरण करने के लिए मोबाइल वैन कैंप आयोजित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जनपदवासियों से इस कैंप का लाभ लेने की अपील की है। वहीं, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मोबाइल कैंप में एक दिन में 50 स्लॉट ही बुक किए जाने का लक्ष्य है।
आज पहले दिन 50 स्लॉट बुक हैं, जिनके पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अपने पासपोर्ट बनाने के लिए स्लॉट बुक करने का अनुरोध किया है।