अगस्त 5, 2024 4:55 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र केदारघाटी में राहत और बचाव अभियान पांचवे दिन भी जारी

रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र केदारघाटी में राहत और बचाव अभियान पांचवे दिन भी जारी है। आज सुबह मौसम खुलते ही सेना के एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को एयरलिफ्ट करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है, जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतारेगा। रुद्रप्रयाग से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि सुबह 100 लोगों को केदारधाम से रवाना किया गया है।

 

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉग स्क्वायड की मदद से रामबाड़ा से भीमबली क्षेत्र में खोजी अभियान चला रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल व मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। इससे पहले कल देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से खोजी अभियान जारी रहा। लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है, जिसमें अब तक किसी भी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

 

वहीं, तोसी-त्रिजुगीनारायण मार्ग में फंसे नेपाली मूल के युवकों ने सकुशल रेस्क्यू किए जाने पर एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला