मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 3:39 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के तहत 200 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया

रुद्रप्रयाग जिले के खेल मैदान अगस्त्यमुनि में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष बालिका वर्ग के ट्रायल में 200 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिला खेल अधिकारी मनोज चौहान के मार्गदर्शन में जिले के तीनों ब्लॉक से 8 से 12 वर्ष तक की बालिकाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में ट्रायल दिया।

 

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1 हजार 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अंडर 14 से अंडर 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का ट्रायल 21 और 22 अप्रैल को होगा।