मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 5, 2024 7:09 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में तीन मोटर मार्गो को मिली स्वीकृति

रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अगस्त्यमुनि में तीन मोटर मार्गो के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इन मोटर मार्गो के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र सड़क सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। विकासखंड अगस्त्यमुनि में जिन तीन मोटर मार्गो के निर्माण को स्वीकृति मिली है उनमें राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय से ग्राम अधिक के उफराईं पाताल लोक मोटरमार्ग, अगस्त्यमुनि-धान्यू- तालीबगर-कोटनगर- चैड़ाधार मोटरमार्ग और बुधानी मयकोटी से सिद्धपीठ पवननगर होते हुए बावई तिलवाड़ा तक मोटरमार्ग का नवनिर्माण शामिल हैं।