मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2024 5:37 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले की तुंगनाथ घाटी के छह गांवों के ग्रामीणों ने किया श्रमदान

रुद्रप्रयाग जिले की तुंगनाथ घाटी के छह गांवों के ग्रामीणों ने श्रमदान कर राजकीय इण्टर कॉलेज, दैड़ा तक वैकल्पिक रास्ता तैयार कर मिसाल पेश की है। चार सौ मीटर मुख्य पैदल मार्ग का निर्माण होने के बाद अब बच्चों को स्कूल जाने में आसानी हो रहे है।

 

गौरतलब है कि तुंगनाथ घाटी में स्थित आकाशकामिनी नदी पर बना पुल अतिवृष्टि में बह गया था। पुल बहने के बाद जीआईसी दैड़ा, बरंगाली, हुड्डू, कांडा, बरंगाली, ग्वाड़-ढिलाण, कर्णधार सहित अन्य गांवों के 250 छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंप पा रहे थे।

 

इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने स्वयं रास्ता बनाने की जिम्मा उठाया। ग्रामीणों ने क्षेत्र का सर्वे कर श्रमदान तीन सौ मीटर रास्ता तैयार किया। ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि श्रमदान में छह गांवों के 40 से अधिक ग्रामीणों ने सहयोग किया है।