मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 7:54 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान का पहला चरण पूरा हुआ

रूद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है। केदारनाथ में अपनी इच्छा से रुके 78 लोगों को एमआई-17 के जरिये कल को गुप्तकाशी पहुंचाया गया, जिनमें स्थानीय दुकानदार, साधु-संत, घोड़ा-खच्चर चालक शामिल हैं। अब घाटी से वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को हटा लिया गया है। हालांकि भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर को केदारनाथ में कुछ भारी मशीनों को पहुंचाने के लिए अभी रोका गया है। मौसम साफ होते ही चिनूक के जरिए बड़ी मशीनों को केदारघाटी में पहुंचाया जाएगा।
केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर राहत और बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी का आभार प्रकट किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभागों ने सराहनीय काम कर हजारों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। श्री धामी ने मंदिर समिति के साथ ही व्यापार मंडल, स्थानीय दुकानदारों और स्थानीय निवासियों द्वारा बचाव अभियान के दौरान दिए गए सहयोग के लिए उनका विशेष तौर पर आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को केदारघाटी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर भूस्खलन के चलते पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंस गए थे, जिन्हें शासन और प्रशासन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया गया।