रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन केदारनाथ यात्रा को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा है। इसके लिए केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 622 किलो लीटर प्रतिदिन शोधन क्षमता वाले सीवरेज प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इस एसटीपी में केदारपुरी के अपशिष्ट और गंदे पानी का शोधन किया जाएगा। इसके साथ ही गौरीकुंड में 222 किलो लीटर प्रतिदिन और तिलवाड़ा में 100 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवरेज प्लांट बनाया जा रहा है। जापानी तकनीक से बनने वाले इन प्लांटों के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और पेयजल निगम को सौंपी गई है। गौरतलब है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत वर्ष 2022 से केदारनाथ, गौरीकुंड और तिलवाड़ा में सीवरेज प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के परियोजना निदेशक रविंद्र गंगाड़ी ने बताया कि गौरीकुंड और तिलवाड़ा में कुल 322 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवरेज प्लांट बनाया जा रहा है।
Site Admin | जून 1, 2024 7:59 अपराह्न
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन केदारनाथ यात्रा को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा