मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 6:24 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू की

केदारनाथ की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार समय-समय पर यात्रा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में केदारनाथ धाम से गौरीकुंड यात्रा मार्ग तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भीमबली क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत करीब 50 कट्टे कुड़ा एकत्रित कर काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में जो भी कूड़ा और प्लास्टिक कचरा पड़ा है उसकी सफाई तेज गति से की जा रही है।