केदारनाथ की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार समय-समय पर यात्रा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में केदारनाथ धाम से गौरीकुंड यात्रा मार्ग तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भीमबली क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत करीब 50 कट्टे कुड़ा एकत्रित कर काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में जो भी कूड़ा और प्लास्टिक कचरा पड़ा है उसकी सफाई तेज गति से की जा रही है।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 6:24 अपराह्न
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू की
 
		 
									 
									 
									 
									 
									