रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुंड में मंदाकिनी नदी पर 70 मीटर बेली ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 15 जनवरी तक पुल का निमार्ण कार्य पूरा होना की उम्मीद है। विशेष अनुमति के तहत यह बेली ब्रिज बनाया जा रहा है। इसके बनने से केदारघाटी के लिए बड़े वाहनों का संचालन पूरी सुरक्षा के साथ किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते वर्ष जुलाई में भारी बरसात से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर कुंड में 48 मीटर स्पॉन के स्टील गार्डर पुल के एक पिलर की बुनियाद क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे पुल से छोटे-बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था। पिलर की मरम्मत के बाद पुल से छोटे वाहनों को , जबकी बड़े वाहनों को कुंड-चुन्नी मंगोली-विद्यापीठ-गुप्तकाशी मार्ग से भेजा गया। मार्ग संकरा होने के कारण यहां रोजाना जाम लग रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सेना की मदद से कुंड में प्रभावित पुल से कुछ दूरी पर 70 मीटर बेली ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 4:24 अपराह्न
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेली ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में