दिसम्बर 11, 2024 1:02 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के रैंतोली-जवाड़ी बाईपास का कार्य जारी

 
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम और इसे जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भूस्खलन और भूधंसाव को रोकने के लिए सोयल एंड रॉक एंकरिंग तकनीक से उपचार किया जा रहा है। मिट्टी के धंसाव को रोकने के लिए अलकनंदा नदी तल से चरणबद्ध तरीके से गेविन वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर जूट की पट्टी बिछाई जा रही है। केंद्र सरकार की हर मौसम सड़क परियोजना के तहत सड़क उपचार के लिए 18 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस धनराशि से पिछले छह माह से प्रभावित क्षेत्र का सुधारीकरण किया जा रहा है। अभी तक इस मार्ग पर लगभग साठ प्रतिशत उपचार कार्य पूरा हो चुका है और आगामी मार्च तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। उधर, केदारपुरी में कड़ाके की ठंड के बावजूद निर्माण कार्य जारी हैं। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर पुनर्निर्माण कार्य को तेजी के साथ पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि जंगलचट्टी से रामबाड़ा के बीच भी पुनःनिर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार होते ही आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला