रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर संगम स्थित सुरंग की मरम्मत कार्य के चलते आगामी 5 फरवरी तक सुरंग से छोटे-बड़े वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, केदारघाटी के लिए वाहनों का संचालन जवाड़ी बाईपास से शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग, की अधिशासी अभियंता प्रेरणा जगूड़ी ने बताया कि साठ के दशक में निर्मित सुरंग काफी जर्जर हो गई थी, जिसकी बीते वर्ष दो चरणों में मरम्मत की गई थी।
अब, सुरंग पर रॉक फॉल बैरियर कार्य होना है, जिसके चलते यहां से सभी प्रकार के वाहनों का संचालन एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के सुरंग का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान देहरादून, ऋषिकेश और चमोली जिले से केदारघाटी जाने वाले वाहनों का संचालन जवाड़ी बाईपास से किया जाएगा। इसी तरह केदारघाटी से जिला मुख्यालय और चमोली जिले को जाने वाले वाहनों भी जवाड़ी बाईपास से मुख्य बाजार होते हुए संचालित किए जाएंगे। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन संचालकों से एक माह तक निर्धारित किए गए रूट से ही आवागमन करने की अपील की है।