मार्च 11, 2025 9:56 पूर्वाह्न

printer

रुद्रप्रयाग के व्यायाम शिक्षक का क्रिकेट टीम में चयन

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल-नवासू में कार्यरत व्यायाम शिक्षक प्रभात सिंह पुंडीर का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह जिले से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्रदेश की टीम में स्थान मिला है। राज्य स्तर पर ट्रायल के आधार पर चयनित क्रिकेट खिलाड़ी पुंडीर नई दिल्ली सचिवालय की 17 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से खेलेंगे। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से सिविल सर्विसेज के खिलाड़ी क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और कैरम जैसी स्पर्धाओं में भाग लेते हैं।