मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 9:21 पूर्वाह्न

printer

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने परखी यात्रा व्यवस्थाएं

रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कार्यभार संभालते ही केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पहले केदारनाथ राजमार्ग का निरीक्षण किया और फिर सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 24 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखी।
जिलाधिकारी ने मार्ग में तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने रास्ते में जल मशीनों की स्थिति, चिकित्सा सेवाएं, आपातकालीन तैयारी, एसडीआरएफ की मौजूदगी, सफाई, आवास व्यवस्था और विश्राम स्थलों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जरूरी सुधार तुरंत किए जाएं।
धाम पहुंचकर जिलाधिकारी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और तीर्थ पुरोहितों से भेंट की। साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।