राजकीय महाविद्यालय, रुद्रप्रयाग की नमामि गंगे इकाई ने उमरा नारायण मंदिर परिसर में स्वच्छता जागरूकता और योग कार्यशाला का आयोजन किया। इस मौके पर योग प्रशिक्षकों ने स्वयं सेवियों को योग के बारे में जानकारी दी।
मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष संतोष रावत और मंदिर के महंत सुरजन दास ने कहा कि हमें अपनी पुरातन सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने युवाओं से अन्य लोगों को भी साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही नशा के खिलाफ अभियान छेड़ने का आह्वान किया।