ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक सामाजिक संस्था ने सात स्कूलों के छात्रों को अखबार से पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान छात्रों ने करीब 10 हजार पेपर बैग बनाकर दुकानदारों को बांटे। उन्होंने सभी व्यापारियों से प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करने की अपील की। सामाजिक संस्था की प्रतिनिधि द्विशोजोई बनर्जी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद भी दुकानदार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।