रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया। इस प्रतियोगिता में 14 टीमों के लगभग 177 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन से खिलाड़ियों को उत्साह मिलेगा और राज्य स्तर पर चयन का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।