मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 4, 2024 3:01 अपराह्न

printer

रुझान देखने के लिये भोपाल के 10 प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले वॉल की व्यवस्था की गई

लोकसभा चुनाव की मतगणना के परिणाम व रुझान देखने के लिये भोपाल के 10 प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले वॉल की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन मतगणना के रूझान एवं परिणाम आसानी से देख सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास, डिपो चौराहा भदभदा रोड, वल्लभ भवन-मंत्रालय एवं लाल घाटी चौराहा पर मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर भी देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।