मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 12:47 अपराह्न

printer

रीवा: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

रीवा में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में कल से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कल समीक्षा बैठक में बताया कि कॉन्क्लेव से रीवा संभाग के सभी जिलों को औद्योगिक विकास के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों तथा औद्योगिक संस्थानों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। वहीं उद्योगपतियों से चर्चा करने के लिए अलग से कक्ष बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चार संभागों में सफल आरआईसी के बाद रीवा में 5वीं आरआईसी आयोजित की जा रही है, जिसमें वाइब्रेंट विंध्य बायर-सेलर मीट होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विजन राज्य में संतुलित और समान आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करना है। आरआईसी के माध्यम से प्रदेश औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है। रीवा में होने वाली बायर-सेलर मीट विंध्य क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगी। इस मीट में 10 से अधिक राज्यों के 2500 से अधिक उद्यमी शामिल होंगे। स्थानीय उद्यमियों को बाहरी राज्यों के उद्यमियों से सीधे मिलकर व्यापारिक अवसरों पर चर्चा करने का मौका मिलेगा।