मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

रीवा में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर पेपरलेस प्रक्रिया के साथ मतदान प्रबंधन प्रणाली अपनाई गई

म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस मतदान प्रक्रिया की ओर बढ़ाए जा रहे कदमों में एक ओर पड़ाव जुड़ गया है। रीवा जिले के त्यौंथर तहसील की ग्राम पंचायत अतरैला-11 में सरपंच पद के लिये चुनाव में कल सभी मतदान केन्द्रों पर पेपरलेस प्रक्रिया से पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम को अपनाया गया। यह प्रयोग देश में पहली बार मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है।

 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया में मतदाताओं की पहचान और उनके द्वारा मत देने के रिकार्ड के रूप में हस्ताक्षर और अंगूठा लगाने को इलेक्ट्रॉनिकली किया गया। इस प्रक्रिया में मतदान का प्रतिशत और मतपत्र लेखा ऑनलाइन किया गया है। मतदान समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को मत-पत्र लेखा भी उनके ईमेल आईडी पर दी जायेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला