भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जम्मू के नगरोटा सीट से विधायक और प्रसिद्ध व्यवसायी देवेन्द्र सिंह राणा का कल रात फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। उनके परिवार में मां, पत्नी और तीन बच्चे और प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह सहित दो भाई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनका असामयिक निधन चौंकाने वाला है। श्री मोदी ने उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि राणा ने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि राणा ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई।