एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी द्वारा रिश्वत लेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए छापामार कार्रवाई की जाएगी। इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के कोरबा से की गई है। यहां एसीबी की नौ सदस्यीय टीम ने दर्री जोन कार्यालय में पदस्थ सहायक अभियंता और उप अभियंता को रिश्वत लेते रंगहाथों पकड़ा है। इसके बाद एसीबी की टीम ने अदालत से सर्च वारंट लेकर इन अधिकारियों के अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा।
आरोप है कि नगर निगम कोरबा में ठेकेदारी करने वाले एक व्यक्ति से दोनों अधिकारियों ने बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।