मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 18, 2024 1:30 अपराह्न

printer

रियो डी जेनेरियो में होने वाले जी-20 सम्मेलन में गरीबी, भुखमरी, महिला-नेतृत्व विकास जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे

जी-20 का 19वां सम्‍मेलन आज से ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहा है। पिछले वर्ष नई दिल्ली में जारी जी-20 के घोषणा पत्र के बाद इस बार के सम्‍मेलन में जारी होने वाले घोषणापत्र में सदस्‍य देशों के बीच कुछ महत्‍वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर सहमति बनने के आसार हैं।

 

इनमें गरीबी और भुखमरी के विरुद्ध पहल, डिजिटल विभाजन पर बातचीत, महिलाओं के नेतृत्व में विकास और सतत विकास लक्ष्य, असमानता दूर करने तथा समावेशी समृद्धि जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं। आकाशवाणी समाचार के साथ बातचीत में, 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने दोहराया कि इसका दृष्टिकोण समावेशी है और इस पर विस्‍तृत बातचीत अभी भी जारी है।

 

उन्होंने भूख और गरीबी के उन्मूलन में ब्राजील के नेतृत्व में वैश्विक गठबंधन के महत्व और उसकी प्राथमिकता के बारे में भी बात की।