मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 8:29 अपराह्न

printer

रियाद में भारत के दूतावास ने राष्‍ट्र सेवा के लिए दौड़ विषय के तहत विकसित भारत रन-2025 की मेजबानी की

 

रियाद में भारत के दूतावास ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत माई भारत के सहयोग से राष्‍ट्र सेवा के लिए दौड़ विषय के तहत विकसित भारत रन-2025 की मेजबानी की। चार किलोमीटर की सामुदायिक दौड़ में दो सौ से अधिक धावकों और स्‍वयंसेवकों ने उत्‍साहपूर्ण भागीदारी की। इससे यह कार्यक्रम एकता, फिटनेस और सेवा के एक समारोह में परिवर्तित हो गया।

 

इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को भी प्रतिध्वनित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत की स्‍वेदशी भावना, आत्‍मनिर्भरता, समावेशिता और पर्यावरण संबंधी जिम्‍मेदारी को भी दर्शाया गया। 17 सितंबर से दो अक्‍टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के हिस्‍से के रूप में इस पहल ने 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को दर्शाया। प्रतिभागियों ने विकसित भारत और आत्‍मनिर्भर भारत का संकल्‍प लिया। उन्‍होंने बुनियादी ढ़ांचा, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और संधारणीयता में भारत की प्रगति के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।

 

रियाद के समुदाय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने प्रियजनों के सम्‍मान में लगभग पचास पौधे लगाए। यह कदम व्‍यक्तिगत जिम्‍मेदारी और हरित पृथ्‍वी के बीच संपर्क को दर्शाता है। सउदी खेल मंत्रालय के अधिकारियों, स्‍थानीय अधिकारियों और पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की। यह इस कार्यक्रम के व्‍यापक महत्‍व और वैश्विक समुदाय के साथ भारत के बढ़ते संपर्क का परिचायक है।

 

रियाद दौड़ एक सौ पचास से अधिक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍थानों पर विश्‍वभर में आयोजित किए जाने वाले समारोह का हिस्‍सा थी। यह दौड़ भारतीय समुदाय, विद्यार्थियों, पेशेवरों और भारत के मित्रों को एक साथ लाने का साक्षी बनी। इस पहल ने भारतीय समुदाय के गौरव को उनकी विरासत में प्रदर्शित किया। वहीं इस पहल ने उनकी मातृभूमि के साथ संबंधों को सशक्‍त बनाया और वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत की पुष्टि की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला