रियाद में भारतीय दूतावास ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले दो सप्ताह के अभियान में दूतावास के अधिकारियों, कर्मचारियों और सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया।
यह अभियान एक पेड़ माँ के नाम आंदोलन के साथ शुरू हुआ, जिसके अंतर्गत चांसरी परिसर में 1500 से अधिक पौधे लगाए गए।