मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 1:36 अपराह्न

printer

रियाद में आयोजित हुई रक्षा सहयोग पर भारत-सऊदी अरब संयुक्त समिति की छठी बैठक

रक्षा सहयोग पर भारत-सऊदी अरब संयुक्‍त समिति की छठी बैठक रियाद में आयोजित हुई जो कि दोनों देशों के द्विपक्षीय रक्षा संबंधो में महत्‍वपूर्ण कदम है। इस उच्‍चस्‍तरीय वार्ता की अध्‍यक्षता संयुक्‍त रूप से भारत के सशस्‍त्र सेनाओं के प्रभारी संयुक्‍त सचिव अमिताभ प्रसाद और सऊदी अरब के रक्षा उपमंत्री मेजर जनरल सलमान बिन अवध अल-हारबी ने की।

 

बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने रक्षा संबंधों की व्‍यापक समीक्षा की। बैठक में सैन्‍य सहयोग, संयुक्‍त अभ्‍यास, विशेषज्ञों का अदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और औद्योगिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

 

दोनों पक्षों ने सहयोग के इन सभी क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया। रियाद में हुई वार्ता दोनों देशों के सैन्‍य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।