रिम्स, रांची में केमिकल रिसाव और न्यूक्लियर रेडिएशन से प्रभावित मरीजों के लिए सीबीआरएन सेंटर बनाया जाएगा। निदेशक डॉ. राजकुमार की अध्यक्षता में संपदा समिति की बैठक में रेडिएशन प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए नया कैंपस बनाने पर सहमति बन चुकी है। यहां लगभग बीस बेड होंगे, जहां इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Site Admin | जून 1, 2024 4:29 अपराह्न
रिम्स, रांची में केमिकल रिसाव और न्यूक्लियर रेडिएशन से प्रभावित मरीजों के लिए सीबीआरएन सेंटर बनाया जाएगा
