रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर नियमों के पालन न करने के कारण आर्थिक दंड लगाया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोलापुर स्थित लोक मंगल कोऑपरेटिव बैंक पर उपभोक्ताओं के केवाईसी नियमों का पालन न करने के कारण पांच लाख रुपए का दंड लगाया गया है। मुम्बई स्थित सतारा सहकारी बैंक लिमिटेड पर पूंजी पर्याप्तता मानदंडों को पूरा न करने के लिए दो लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। उदगिर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर वैधानिक नियमों के उल्लंघन के कारण एक लाख रुपए का दंड लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि वैधानिक नियमों के अनुपालन में कमी के कारण इन बैकों पर यह कार्रवाई की गई है।
Site Admin | मई 3, 2024 6:04 अपराह्न
रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर नियमों के पालन न करने के कारण आर्थिक दंड लगाया है
