मई 3, 2024 9:18 अपराह्न

printer

रिजर्व बैंक के अनुसार 30 अप्रैल, 2024 तक कुल सात हजार 961 करोड रुपए मूल्‍य के दो हजार के नोट परिचालन में थे

रिजर्व बैंक के अनुसार 30 अप्रैल, 2024 तक कुल सात हजार 961 करोड रुपए मूल्‍य के दो हजार के नोट परिचालन में थे। बैंक ने बताया कि मई 2023 तक तीन लाख 56 हजार करोड रूपए मूल्‍य के दो हजार रूपए के नोट प्रचलन में थे, जिसमें से 97 दशमलव आठ प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपए के नोट की वापसी की घोषणा की थी और नागरिकों से आग्रह किया था कि वे सात अक्‍टूबर, 2023 तक की समय-सीमा में दो हजार रूपए के नोट को बैंकों में जमा करवा दें अथवा बदलवा लें। रिजर्व बैंक ने यह भी स्‍पष्‍ट किया था कि इस समय-सीमा के बाद भी दो हजार रूपए के नोट वैध रहेंगे और रिजर्व बैंक की 19 शाखाओं में जमा अ‍थवा बदलवाए जा

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला