रिजर्व बैंक आज वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। शीर्ष बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक 5 जून को शुरू हुई थी। अप्रैल में पिछली बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था और इसे 6.5 प्रतिशत पर ही रखा था। स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) दर 6.25 प्रतिशत पर और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर तथा बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर रखी गयी थी।
रिजर्व बैंक ने पिछली बार फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया था। विशेषज्ञों के अनुसार शीर्ष बैंक मुख्य नीतिगत दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रख सकता है।