महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार तेज़ हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में महाराष्ट्र के लिए पांच गारंटियों की घोषणा की है, इनमें महिलाओं को तीन हजार रुपये प्रति माह भुगतान करने, महिलाओं और बालिकाओं के लिए नि:शुल्क बस यात्रा और किसानों के लिए ऋण माफी तथा प्रोत्साहन राशि देने के वायदे शामिल हैं।