मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2024 8:49 अपराह्न

printer

राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के मामले में न्याय की मांग की

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र स्थित नसीराबाद के सिसना गांव जाकर दलित युवक की हत्या के मामले में न्याय की मांग की और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। 11 अगस्त को अर्जुन नाम के दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को नामजद किया था, जिनमें से छह की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।

उन्होंने कहा- दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है और यहाँ कोई कारवाई नहीं हो रही है। एसपी यहाँ के मास्टर माइंड पर कारवाई नहीं कर रहे हैं छोटे छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं इसीलिए यहाँ पे लोग गुस्सा है। मैं चाहता हूँ की उत्तर प्रदेश में हर वर्ग की इज्जत हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।