मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 4:53 अपराह्न

printer

राहुल और प्रियंका गांधी को मिले एसपीजी सुरक्षाः कुलदीप सिंह राठौर

केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्धारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर बबाल मचा हुआ है। कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी के बचाव में उतर आई है और रवनीत बिट्टू के बयान पर पलटवार कर रही है। हिमाचल में मुख्यमंत्री के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा और रवनीत बिट्टू पर जुबानी हमला बोला है और कहा है कि भाजपा नेताओं का राहुल गांधी को गाली देने का ही एकमात्र काम रह गया है।ऐसे माहौल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा पर चिन्ता जाहिर करते हुए एसपीजी सुरक्षा की मांग उठाई है।
 
कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि रवनीत बिट्टू को बयान देने से पहले अपने परिवार के कांग्रेस के इतिहास को नही भूलना चाहिए। किसान आन्दोलन में बिट्टू भाजपा के खिलाफ थे उस पर जवाब दें। भाजपा ने ऐसे बयान देने के लिए क्या उनको मंत्री बनाया। लंगड़ी सरकार और बिट्टू जैसे मंत्री राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।
 
ऐसे बयानों पर बिट्टू और प्रधानमंत्री मांफी मांगे। जिस तरह से राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा माहौल बना रही है इनकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा है। ऐसे में उनकी एसपीजी सुरक्षा बहाल की जाए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला