मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर, राष्ट्र व राज्य के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियर हमारे राज्य की प्रगति का मुख्य स्तंभ है। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखना, तकनीकि संगठनों के साथ ही हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने राज्य की किसी भी विकास योजना परियोजना में बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने का कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।