मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 2:11 अपराह्न

printer

राष्ट्र आज शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है; प्रधानमंत्री ने कहा- स्वतंत्रता और न्याय के लिए क्रांतिकारियों का निडर प्रयास देश को प्रेरित करता रहेगा

राष्ट्र भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के तीन वीर क्रांतिकारियों – शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को आज श्रद्धांजलि दे रहा है।

देश के इन तीन वीर सपूतों को वर्ष 1931 में आज ही के दिन लाहौर के केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई थी।

इन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को 17 दिसंबर 1928 को लाहौर में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जे.पी. सॉन्डर्स की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों– भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए श्री मोदी ने इन क्रांतिकारियों के सर्वोच्च बलिदान का स्‍मरण किया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता और न्याय के लिए क्रांतिकारियों का अदम्य साहस और सर्वोच्‍च बलिदान देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।

शहीदी दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के पलवल में हुडा सेक्टर 2 से शहीद स्मारक तक एक रैली का आयोजन किया गया। इसे  राज्य के खेलमंत्री गौरव गौतम ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री गौतम ने मातृभूमि के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान से युवाओं को  प्रेरणा लेने की अपील की।