राष्ट्र आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनके 86वें शहीदी दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है। उधम सिंह गदर पार्टी और हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एशोसिएशन से जुड़े थे।
उन्होंने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए 13 मार्च 1940 को तत्कालीन ब्रिटिश पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ. डायर की हत्या कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि शहीद उधम सिंह भारत के अमर सपूत थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी देशभक्ति और वीरता देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।