जनवरी 24, 2026 8:18 अपराह्न

printer

राष्‍ट्र, बालिका के जीवन में गरिमा, अवसर और आशा सुनिश्चित करने का संकल्‍प एक बार फिर से दोहराता है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय बालिका दिवस पर कहा है कि राष्‍ट्र, बालिका के जीवन में गरिमा, अवसर और आशा सुनिश्चित करने का अटूट संकल्‍प एक बार फिर से दोहराता है।

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष के दौरान राष्‍ट्र ने बालिकाओं की शिक्षा, कौशल विकास और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल पर ध्‍यान केन्द्रित किया है। उन्‍होंने कहा कि इन पहल से ऐसा परिवेश सुनिश्चित हुआ है जहां बालिका अपनी संभावनाओं को पूरा कर सके और विकसित भारत में प्रभावी योगदान कर सके।