मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 3:44 अपराह्न

printer

राष्ट्र कवि दिनकर की जयंती पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

राष्ट्र कवि दिनकर की जयंती पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बेगूसराय स्थित उनके पैतृक गांव दिनकर ग्राम में श्रद्धांजलि सभा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दिनकर उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी शिरकत करेेंगे।

 

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दिनकर सम्मान समारोह के तहत राष्ट्रीय सम्मान वरिष्ठ कवि मदन कश्यप और दिनकर जनपदी सम्मान डॉ. शशि भूषण कुमार शशि को प्रदान किया जाएगा।