राष्ट्र आज 2019 में हुए पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इधर, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी है। हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में पुलवामा शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
छात्रों ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हजारीबाग निवासी कैप्टन करमजीत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।