मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 1:45 अपराह्न

printer

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 95वीं जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 95वीं जयंती है। 28 सितंबर 1929 को जन्मी इस महान गायिका ने दशकों तक अपनी मनमोहक धुनों से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया। 70 वर्षों से अधिक के करियर में उन्‍होंने कई भाषाओं में 25 हजार से अधिक गाने गाए हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर अपनी विशिष्ट आवाज़ और गायन रेंज के लिए विख्यात थीं। उनका निधन 6 फरवरी 2022 को मुंबई में हो गया था।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि लता मंगेशकर अपने भावपूर्ण गीतों के कारण लोगों के हृदय में हमेशा अपना स्‍थान बनाए रखेंगी। प्रधानमंत्री ने स्‍वरकोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर स्‍मरण करते हुए कहा कि उनके और लता जी के बीच विशेष लगाव था। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि वह उनका स्नेह और आशीर्वाद पाकर खुद को धन्‍य समझते हैं। प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा लिखे गए एक लेख को भी साझा किया है जिसमें लता मंगेशकर और श्री मोदी के बीच सौहार्द्धपूर्ण संबंधों का उल्‍लेख किया गया है।