मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 9:44 अपराह्न

printer

राष्‍ट्र आज अपना 78वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है

राष्‍ट्र आज अपना 78वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस अवसर पर आज सुबह नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्‍वज फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया। ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री राजघाट गए और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में उन जवानों के बलिदान को याद किया जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे। उन्होंने कहा कि आज शुभ घड़ी है, जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों और अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं। इनमें भारत का अपना अंतरिक्ष स्‍टेशन बनाने, पारंपरिक औषधि और स्‍वास्‍थ्‍य कल्‍याण के क्षेत्र में विकसित देश बनने, देश को जल्‍द से जल्‍द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का सुझाव शामिल है।

उन्होंने कहा कि अगर एक सौ चालीस करोड़ देशवासी संकल्प लेकर एक दिशा में चल पड़ेंगे तो तमाम चुनौतियों के बावजूद भी हम समृद्ध भारत बना सकते हैं। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बना सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण अपने परिजन खोने वालों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि देश उनके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में सदियों पुरानी नालंदा भावना को जागृत करना होगा और ज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ाना होगा। नई शिक्षा नीति 2020 में भाषा के कारण प्रतिभा के लिए बाधा न आए इसके प्रयास किये गये हैं। इस नीति के अनुसार हर गरीब का सपना पूरा हो सकेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि चिकित्‍सा शिक्षा पर हमारे देश के युवा विदेशों में जा रहे हैं। उनकी शिक्षा के लिए लाखों रूपये खर्च हो जाते हैं। इनकी सुविधा के लिए हमने एक लाख मेडिकल सीट बढ़ाई हैं और अगले पांच वर्ष में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें तैयार की जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं पर अत्‍याचार के कारण देश में रोष है। महिलाओं के साथ अपराधों की जल्‍द से जल्‍द जांच और दोषियों को जल्‍द सजा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाओं पर पड़ोसी देश के नाते भारत का चिंतित होना स्वाभाविक है। भारत वहां हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है। सरकार बांग्लादेश की विकास यात्रा में सहभागी बनी रहेगी।