अप्रैल 9, 2024 8:59 अपराह्न | सरकार-हाइड्रोजन मिशन

printer

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत अनुसंधान और विकास प्रस्ताव जमा करने की समय सीमा 27 अप्रैल तक बढ़ा दी गई

 

    राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत अनुसंधान और विकास प्रस्ताव जमा करने की समय सीमा 27 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल थी। राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन वि‍त्तीय वर्ष 2029-30 तक 19 हजा़र सात सौ 44 करोड रूपये के आंवटन के साथ गत   वर्ष जनवरी में शुरू किया गया था। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न खाताधारकों से मिल रहे अनुरोध के मद्देनजर आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई गई है। अनुसंधान और विकास योजना, हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और उपयोग को अधिक किफायती बनाती है। इसका उद्देश्य हरित हाइड्रोजन की प्रासंगिक प्रक्रियाएं और प्रौद्योगिकियों की क्षमता, सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाना भी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला