मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2024 2:13 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के पालन करने में इंदौर देश का मॉडल शहर है: डॉ. अफरोज अहमद

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण-एनजीटी की प्रिंसिपल बेंच के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की अध्यक्षता में इंदौर में यहां संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डॉ. अफरोज अहमद ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों के पालन करने में इंदौर देश का मॉडल शहर है। इंदौर में मेट्रो लाइन तथा इसकी संरचना के आसपास वाटर रिचार्जिंग के कार्य किया जाना सराहनीय है। यहाँ गांधीनगर से रोबोट चौराहा तक मेट्रो रेल लाइन पर कुल 298 वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्राउंड वाटर रिचार्ज पिट के कार्य कराए गए हैं। इंदौर शहर में वर्षा के जल को सहेजने के लिए लगभग 300 रिचार्ज सॉफ्ट बनाए जा रहे हैं। इस वर्ष जिले में लगभग हजार 500 घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी किया गया है।