राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता को बढ़ाया।
उत्तरकाशी जिले में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन एस एस के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान छात्रों ने रक्तदान भी किया।