भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आकांक्षी जिला चंबा को राष्ट्रीय टीकाकरण वैन उपलब्ध करवाई गई है। न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा उपलब्ध करवाया गया यह वाहन आधुनिक सुविधाआों से लैस है। अब इसी वाहन के जरिये शिमला से चंबा तथा जिला चंबा के अन्य स्वास्थ्य ब्लाकों तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की दिशा में यह वाहन काफी कारगर साबित होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डा. बिपिन ठाकुर ने बताया कि न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ने चंबा जिला को यह वैक्सीन वैन उपलब्ध करवाई है। इसका उपयोग वैक्सीन को शिमला या धर्मशाला से चंबा जिला मुख्यालय तक पहुंचाने तथा जिला के अन्य स्वास्थ्य खंडों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए किया जाएगा। डा. बिपिन के अनुसार इससे पहले चंबा जिला में वैक्सीन वैन उपलब्ध नहीं थी तथा वैकल्पिक तौर पर अन्य वाहनों के जरिये वैक्सीन पहुंचाने का कार्य किया जाता था जिसमें सुविधाओं का भी अभाव था।
अब अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस वाहन के मिल जाने से वैक्सीन को लाने ले जाने में सुविधा मिलेगी तथा निश्चित तौर पर आकांक्षी व दुर्गम जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी।