मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 3:42 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित टी.बी. मुक्त पंचायत अभियान के तहत केन्द्र सरकार की ओर से चिन्हित जिलों को सम्मानित करने को भी कहा है। देहरादून में एन.एच.एम. के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की दो दिवसीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जनपदीय समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने यह बात कही। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की कार्ययोजना के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी सस्थाओं के साथ समय-समय पर बैठक करते हुए प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी और अनुबंध के अनुसार तय समय में निर्माण कार्यों को पूरा करा जाए का, ताकि इनका संचालन जनकल्याण के लिए किया जा सके।