मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2024 8:46 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने ओपीडी-पंजीकरण के लिए 3 करोड़ से अधिक टोकन देकर उपलब्धि हासिल की

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आभा-आधारित स्कैन और शेयर सर्विस के माध्यम से ओपीडी पंजीकरण के लिए तीन करोड़ से अधिक टोकन देकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस सेवा के माध्‍यम से ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पंजीकरण कराया जा सकता है। वर्तमान में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पांच हजार 435 से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं में यह सेवा चल रही है।

मंत्रालय ने कहा कि इस डिजिटल सेवा से कागजी कार्रवाई समाप्त हुई है और प्रतीक्षा समय भी कम हो जाता है। इस सेवा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक लगभग 93 लाख टोकन जारी किये। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर का स्थान है। यह सेवा अक्टूबर 2022 में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शुरू की गई थी।