राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर पांच लाख रूपये का अतिरिक्त लाभ देगी। इससे प्रत्येक परिवार को दस लाख रूपये का लाभ प्रतिवर्ष मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में लोग अपना उपचार करा सकेंगे।
Site Admin | अप्रैल 5, 2025 5:38 अपराह्न
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं