मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 2:10 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्‍थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक सौहार्द्र और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के कई कार्यक्रम शुरू करेगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, कई आउटरीच कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने आज बेंगलुरु में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिन की बैठक के बाद कहा कि इस अवसर पर कोई औपचारिक समारोह नहीं होगा, लेकिन इस वर्ष विजयादशमी पर कई आउटरीच कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

श्री होसबोले ने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए मंडल और बस्ती स्तर पर जन संपर्क कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

औरंगजेब विवाद के संबंध में श्री होसबाले ने कहा कि औरंगजेब भारतीय लोकाचार और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करता।  एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि धर्म-आधारित आरक्षण संवैधानिक नहीं है और कई न्यायालयों में इसे खारिज किया जा चुका है।

श्री होसबाले ने कहा कि सभा ने आज स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके शहीदी दिवस के साथ-साथ पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ने वाली उल्लाल की रानी अब्बक्का को भी श्रद्धांजलि दी। कर्नाटक में आज उनकी 500वीं जयंती मनाई जा रही है।