मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2024 4:02 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण किया। सदन का निर्माण भाऊ राव देवरस सेवा न्यास ने किया है। इस केन्द्र पर गरीबों और जरुरतमंदों के लिए आवास उपलब्ध होगा। न्यास के सचिव राहुल सिंह के मुताबिक एम्स ऋषिकेश की संस्तुति पर यहां मरीजों को रुकने की सुविधा मिलेगी। यहां अधिकतम 14 दिन तक रुका जा सकेगा। विश्राम सदन के भीतर 30 रुपये थाली भोजन और 10 रुपये में नाश्ता भी उपलब्ध होगा। यहां 430 बेड और 120 कमरे हैं। आठ बेड की डॉरमेट्री में 55 रुपये और चार बेड की डॉरमेट्री में 75 रुपये देकर एक दिन के लिए रुका जा सकता है। कमरे का न्यूनतम किराया 420 रुपया निर्धारित किया गया है।